आगरा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गेहूं की कालाबाज़ारी का भंडाफोड़ FIR दर्ज, ट्रैक्टर व 195 बोरी गेहूं जब्त

0

आगरा। सदर बाजार थाना क्षेत्र में पूर्ति विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सरकारी राशन के गेहूं की तस्करी का मामला उजागर हुआ है। एक ट्रैक्टर में 195 बोरी (करीब 97.5 क्विंटल) गेहूं भरकर धौलपुर मंडी भेजा जा रहा था, जिसे बिना कागजात पकड़ा गया।

ट्रैक्टर में लदा था PDS का गेहूं:
फू़ल सैयद चौराहे के पास रोके गए ट्रैक्टर में खाद्य एवं रसद विभाग के लोगो वाली गेहूं की बोरियां पाई गईं।

ड्राइवर से नहीं मिला कोई दस्तावेज:
चालक वीरे, निवासी गणेशपुर (जलेसर, एटा), के पास कोई वैध कागजात नहीं थे। पूछताछ में उसने बताया कि यह माल रोहित यादव, निवासी रसीदपुर (जलेसर), का है।

पंजीकरण में भी फर्जीवाड़ा:
ट्रैक्टर पर नंबर नहीं था। चेसिस नंबर के आधार पर जांच करने पर पता चला कि वह किसी और व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है।

FIR दर्ज, जांच जारी:
पूर्ति निरीक्षक सुमन सारस्वत की तहरीर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 और 7 के तहत रोहित यादव और वीरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर व गेहूं को जब्त कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed