फतेहाबाद में रोडवेज बस पर हमला, चालक घायल, बस में मची भगदड़
फतेहाबाद। शनिवार रात बाह से आगरा जा रही अनुबंधित रोडवेज बस पर पंडित दीनदयाल चौक पर दो युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वारदात में बस के कई शीशे टूट गए और चालक घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में चढ़े युवक से बस में बैठे एक यात्री का विवाद हो गया था। इसके बाद आरोपी ने साथी को बुलाकर बस में तोड़फोड़ कर दी। सवारियों में भगदड़ मच गई और सभी बस से उतरकर सुरक्षित स्थान पर चले गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को सड़क किनारे कराया और जांच शुरू कर दी। चालक ने बताया कि हमला करने वाला युवक पहले सीएनजी बस में कंडक्टर था और फतेहाबाद का ही रहने वाला है।