कमला नगर के व्यापारी की बहू होटल मे प्रेमी सँग रंगे हाथों पकड़ी गई, प्रेमी संग होटल से पहुंची थाने
आगरा के कमला नगर के व्यापारी की बहू को पति और परिजनों ने उसके प्रेमी संग होटल में रंगे हाथों पकड़ लिया। पति की शिकायत पर दोनों को थाने ले जाया गया, बाद में महिला को भाई की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया।
आगरा। कमला नगर क्षेत्र में बुधवार दोपहर व्यापारी की बहू को उसके प्रेमी संग रंगे हाथों पकड़ लिया गया। परिजनों ने महिला को होटल से धर दबोचा और मौके पर ही हंगामा मच गया।
जानकारी के मुताबिक, महिला का बच्चा पिछले पांच महीनों से सिकंदरा क्षेत्र स्थित एक अस्पताल में थेरेपी करवा रहा था। इसी दौरान महिला की नज़दीकियां वहां के कंपाउंडर से बढ़ गईं। घर में सामान चोरी होने और महिला के बदलते व्यवहार से पति को शक हुआ। पति ने पत्नी का व्हाट्सएप अपने फोन में चलाकर उसकी गतिविधियों की निगरानी शुरू कर दी।
जांच के दौरान पता चला कि महिला युवक से लगातार बातचीत करती थी और वह उससे आपत्तिजनक फोटो की डिमांड करता था। बुधवार को पति को पता चला कि पत्नी बेटे की थेरेपी के बाद प्रेमी संग सिकंदरा के एक होटल गई है। इसके बाद पति ने परिजनों के साथ पहुंचकर दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया और सीधे सिकंदरा थाने ले गया।
पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों को कमला नगर थाने भेज दिया। वहीं, महिला का भाई थाने पहुंचा और पुलिस ने महिला को उसके भाई की सुपुर्दगी में सौंप दिया।